Former Union Minister Yashwant Sinha's 'Gandhi Shanti Yatra' has started against the Citizenship Amendment Act and the National Citizenship Register. His journey will start from the Gateway of India in Mumbai and end in Delhi via several states. During this time, the government will be demanded to announce in Parliament that NRC will not come. Let us know that this Gandhi Peace Yatra of Yashwant Sinha passes through five states Maharashtra, Gujarat, Rajasthan, Uttar Pradesh and Haryana on January 30, Delhi. National Congress Party chief Sharad Pawar flagged off the yatra at the Gateway of India in South Mumbai.
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की 'गांधी शांति यात्रा' शुरू हो गई है। उनकी ये यात्रा मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से शुरू होकर कई राज्यों से होते हुए दिल्ली में खत्म होगी। इस दौरान सरकार से मांग की जाएगी कि वो संसद में इस बात की घोषणा करे कि एनआरसी नहीं आएगा।बता दें कि यशवंत सिन्हा की ये गांधी शांति यात्रा पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होते हुए 30 जनवरी को दिल्ली के राजघाट पर खत्न होगी... राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार दक्षिणी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर यात्रा को हरी झंडी दिखाई
#CAA #NRC #YashwantSinha